Skip to main content

Posts

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी Amul Franchise Hindi

  अमूल कंपनी की शुरुआत वर्ष 1946 में हो गयी थी। अमूल गुजरात के आणंद में स्थित है। ये एक भारतीय डेयरी है जो राज्य सरकार की सहकारी समिति है। यह गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड द्वारा प्रबंधित एक सहकारी ब्रांड है। जो कि आज के समय में बहुत ही जाना पहचाना नाम बन चुकी है।   AMUL   का पूरा नाम  Anand milk union limited  है। वर्तमान में अमूल के कई प्रोडक्ट्स / उत्पाद आते है जैसे कि – दूध , घी, मक्खन,दही, मिल्कमेड, आइसक्रीम पनीर आदि। अगर आप भी कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप के लिए अमूल की फ्रैंचाइजी लेना फायदेमंद होगा। आइए अब समझते हैं की  फ्रैंचाइजी क्या होती है ?  फ्रैंचाइजी लेने का अर्थ होता है कि आप किसी कंपनी के ब्रांड का नाम इस्तेमाल करते हुए अपने क्षेत्र में या अपनी दूकान में उनके उत्पादों को बेचना होता है। इसी प्रकार उस कंपनी की कोई शाखा खोलने या संबंधित उत्पादों को बेचने का कानूनी अधिकार रखना ही फ्रैंचाइजी कहलाती है। किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आप को उस कंपनी के साथ अनुबंध करना होता है और साथ ही आप इसके लिए रॉयल्टी भी देते हैं। हालाँकि अमू

उज्ज्वला योजना – Ujjwala Yojana ke liye Apply Aise kare | उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर के लिए ऐसे करें आवेदन

 उज्ज्वला योजना – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है। देश में जितने भी बीपीएल कार्ड धारक के परिवार निवास करते हैं उनको उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रखा गया है। Ujjwala Yojana में लाभार्थी को रसोई गैंस उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना से गरीब महिलाओं को बहुत राहत पहुंची है। जो गरीब वर्ग की महिलाएं है वो खाना बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग व गोबर के उपले बनाकर खाना बनाते थे जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य तो खराब होता ही था साथ में बच्चों के भी स्वास्थ्य को हानि पहुंचती थी। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। सरकार की तरफ से आपको पहली बार सिलेंडर भरा हुआ मिलेगा, जो आपके लिए निशुल्क होगा। उज्ज्वला योजना 2022 क्या है ? प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की शुरुआत  1 मई 2016  से शुरू की। इस योजना को पहली बार उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया से लांच की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की सहायता से चलाई जा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवारों का नाम बीपीएल कार्ड में होगा उनको ही इस योजना का ला

UP Free Tablet Smartphone Yojana 2022 Online Registration Form / List at Digi Shakti Portal

 The process of filling out the online registration form UP Free Smartphone Yojana 2022 has been started at digishaktiup.in. In this Yogi Muft Mobile Phone Yojna, young people of Uttar Pradesh will be provided with smartphone/tablet with preloaded content. So students can check latest date for free UP Tablet Yojana registration now on Digi Shakti portal. All registered candidates can check their name in the UP Tablet Yojana Free list on DG Shakti official website. Also, see how to download DigiShakti Mapper for UPDESCO app (Dig Shakti Adhyayan app) from Google Play Store. UP Free Tablet / Smartphone Yojana is a program led by CM Yogi Adityanath, leader of the Uttar Pradesh state government, started to provide free smartphones and tablets with pre-loaded learning content to students. enroll in public schools and affiliated colleges. About 2 million young people studying in schools and colleges will receive free tablets. The Yogi 2.0 government has listed UP Free Tablet Yojana in its 100